हरदोई : उप परिवहन आयुक्त ने समीक्षा बैठक कर किया कार्यालय का निरीक्षण

हरदोई। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जिला मुख्यालय आए उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र लखनऊ) राधेश्याम ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक कर निरीक्षण किया और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उप परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन विभाग द्वारा कराए जाने को लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी भी दी। कहा कि एक सितंबर से नो हेलनेट नो फ्यूल अभियान को सख्ती से चलाने के लिए कहा।उन्होंने समीक्षा करते हुए कार्यालय के सभी पटल सहायकों को पर टैक्स की वसूली, फाइलों का रखरखाव, सफाई, वाहनों का पंजीकरण, फिटनेस, वाहनों का नवीनीकरण, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा सुरक्षा के मानक को लेकर वाहनों की हाई सिक्योरिटी प्लेट (एचएसआरपी) नंबर प्लेट आदि की गहन समीक्षा करते हुए संभागीय निरीक्षक को निर्देश दिए कि बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के वाहन का फिटनेस न किया जाए।

राधेश्याम ने कहा कि बिना लेजर कोड के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बेंची जा रही हैं। उन्होंने इसे गंभीर अपराध मानते हुए जांच अभियान चलाने और ऐसे नंबर प्लेट बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा लोगों को जागरूक करें ताकि वे विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 46 ऑनलाइन सेवाओं जैसे लर्निंग लाइसेंस, शुल्क जमा करने आदि का सीधे लाभ लें। कहा कि कई कर्मचारी प्रशिक्षित नहीं होने से बिचौलियों के माध्यम से काम करवाते हैं, जिससे जनता का शोषण होता है और विभाग की छवि धूमिल होती है इसलिए संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान एआरटीओ अरविंद कुमार सिंह,पीटीओ खेमानंद पाण्डेय, आरआई उमेश कटियार सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा में पहुंचे अखिलेश यादव, कहा- ‘अवध ने बीजेपी को हटाया अब मगध भी हटाएगा’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें