Hardoi : संदिग्ध परिस्थिति में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Hardoi : शाहाबाद कोतवाली के ग्राम सिकंदरपुर नरकतरा में संदिग्ध हालत में फंदे पर एक युवक के लटकते शव को गुजर रहे ग्रामीणों ने जब देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस की उपस्थिति में शव की शिनाख्त गाँव के ही राजू राजपूत 25 वर्ष पुत्र कल्लू के रुप मे हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के पिता ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया जिसमें युवक ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें