हरदोई: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को मिली बेबी किट और एक पौधा

हरदोई : सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं द्वारा विभाग ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर नवजात बेटियों को बेबी किट व पौधे का वितरण किया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार निगम के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महिला जिला अस्पताल हरदोई में 20 बेटियों को बेबी किट व एक-एक पौधा उपहार में देकर बच्चियों के माता-पिता का उत्साह वर्धक किया गया। उपस्थित बेटियों के माता व पिता को सरकार द्वारा चलाई जा रही कन्या सुमंगला योजना व स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉक्टर जेबी गोगोई व सीएमएस महिला डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह ने बेटियों को वितरण कर माता पिता को बधाई दी। अवसर पर वन स्टॉप सेंटर से रूबी देवी, स्टाफ नर्स विजय रत्ना, वंदना सिंह, मल्टीपरपज सीमा देवी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन