
Sandila, Hardoi : पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी रेहान उर्फ रिहान सहित दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी पति सौरभ मौर्य को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, रेहान उर्फ रिहान के विरुद्ध थाना सण्डीला में मु.अ.सं. 01/26 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत था। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सुरागरसी एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सण्डीला पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी पति सौरभ मौर्य को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी पर अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और उसकी मृत्यु के लिए जिम्मेदार होने का आरोप है।
पुलिस द्वारा मामले में आवश्यक साक्ष्य संकलित कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।














