
हरदोई। कोतवाली देहात इलाके से गुरुवार को पुलिस विभाग में सिपाही गौरव प्रजापति ने अपने आवासीय कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
वर्ष 2020 बैच के सिपाही गौरव प्रजापति जिला मुख्यालय स्थित प्रगति नगर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे व वर्तमान में न्यायालय सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात थे। गुरुवार को वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लोग उन्हें फंदे पर लटका हुआ पाया। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह व सीओ सिटी अंकित मिश्रा मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और फील्ड यूनिट को बुलाकर कमरे से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किए गए। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौरव के दूसरे विवाह को अभी मात्र 40 दिन ही हुए थे। खुशियों के घर में मातम छा गया है।
पुलिस घरेलू कलह, मानसिक तनाव या ड्यूटी के दबाव जैसे हर पहलू की जांच कर रही है। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़े : ‘सर! मैं आपकी बेटी जैसी हूं, प्लीज छोड़ दीजिए…’ अकेला पाकर शिक्षक छात्रा से करता रहा रेप










