
- 1491.97 लाख से बनेगा इटौली-महुईपुरी-मदारा-खेतुई मार्ग, धनराशि जारी
- सदर विधायक व आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने दी मार्ग निर्माण की स्वीकृति
- हरदोई-लखनऊ व हरदोई-सीतापुर हाइवे को जोड़ेगा यह मार्ग
हरदोई । प्रगति पथ पर गतिमान नए उत्तर प्रदेश का नया हरदोई यह बात हरदोई सदर विधायक व प्रदेश सरकार में आबकारी एवं मद्य निषेध राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख मार्ग की स्वीकृति मिलने व धनराशि जारी होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कही है।
नितिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय से हरदोई-सीतापुर मार्ग जिसे बिलरायां पनवारी मार्ग भी कहा जाता है के किमी 161 में स्थित इटौली पुल से महुईपुरी-मदारा-खेतुई मार्ग की महत्वता को समझते हुए मेरे अनुरोध पर मुख्यमंत्री जी ने उसके चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु कुल लागत 1491.97 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की है। मंत्री श्री श्री अग्रवाल ने कहा वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य सड़क निधि से कुल 72.86 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह मार्ग बनने से लखनऊ-हरदोई व हरदोई- सीतापुर दोनों हाईवे को आपस में जोड़ेगा और इस बाईपास से भारी वाहन नगर में न आकर बाहर से निकलेंगे तथा क्षेत्रीय लोगों को भी लाभ मिलेगा। कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजकुमार मौर्य ने बताया की इस मार्ग को प्रथम चरण में छह किलोमीटर सात मीटर (टू लेन) बनाया जाएगा। कहा कि मार्ग निर्माण के लिए टेंडर व अन्य विभागीय प्रक्रियाएं पूर्ण की जा रही है और जल्द मार्ग निर्माण का कार्य आरंभ होगा। प्रमुख मार्ग के निर्माण कार्य को लेकर रामप्रकाश शुक्ला, टिंकू त्रिवेदी प्रियम मिश्र, प्रदीप पाठक सहित अन्य जिले के लोगों ने मुख्यमंत्री व आबकारी मंत्री का धन्यवाद किया है।