हरदोई : स्वच्छता अब मात्र मिशन नहीं, बन गया रैंकिंग की जंग, 14 अगस्त तक चलेगा स्वच्छता सर्वे

  • गांव मे सफाई की स्थिति बताएगी रैंक

हरदोई। स्वच्छता अब मात्र मिशन नहीं बल्कि रैंकिंग की जंग बन गया है। सफाई का गांव में क्या स्तर है और कहां तक ठोस और तरल अपशिष्ट का निस्तारण हो रहा है, और किस गांव में खुले में शौच की वापसी तो नहीं हुई इन सभी सवालों का जवाब अब स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 (एसएसजी 2025) देगा। भारत सरकार के निर्देश पर यह विशाल सर्वेक्षण 15 जून से आरंभ होकर 14 अगस्त 2025 तक चलेगा। दो महीनों तक चलने वाले इस अभियान में हर गांव, हर पंचायत और हर सार्वजनिक स्थल की बारीकी से जांच होगी।

डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने बताया सर्वेक्षण में जमीनी निरीक्षण, फोटो अपलोडिंग और ग्रामीणों से संवाद कर नीप (नीप) रेटिंग मिलेगी। यह रेटिंग ही गांव में सफाई की स्थिति बताएगी। कहा कि सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु में गांवों के सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की स्थिति, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन (एसएलडब्ल्यूएम) की व्यवस्थाएं, पंचायतों में सफाईकर्मियों की सक्रियता, नालियों और गलियों की नियमित सफाई, जन-जागरूकता और ग्रामीण सहभागिता की स्थिति देखी जाएगी। डीपीआरओ श्री सिंह ने कहा प्रदेश में कुल 3069 ग्राम पंचायतों के 49104 गांव इस सर्वेक्षण की परिधि में हैं।

पंचायतीराज विभाग ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे अपनी तैयारियों को तत्काल आरंभ करें। कहा सर्वेक्षण में लापरवाही नही होगी। फील्ड निरीक्षण की रिपोर्ट और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया के आधार पर ही जिले की रैंक मिलेगी। सर्वेक्षण द्वारा निश्चित होगा गांव में सफाई हो रही है या दिखावा।
स्वच्छता अब सिर्फ मिशन नहीं, रैंकिंग की जंग बन चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग