हरदोई : 12वीं की छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, पड़ोस के युवक संग बहन ने आपत्तिजनक हालत में देखा था

शाहाबाद, हरदोई । पड़ोस के एक युवक संग आपत्तिजनक स्थिति में बहन द्वारा देखे जाने पर 12वीं कक्षा की छात्रा ने आत्मग्लानि से आत्महत्या कर ली पुलिस ने पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में 12 वीं कक्षा में पढ़ रही 18 वर्षीय छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के अनुसार उसने गांव के युवक अंकित उर्फ रामसूरत द्वारा शारीरिक शोषण और धोखे से आहत होकर उठाया है। पिता ने आरोप लगाया 21 अप्रैल की रात लगभग 11:30 बजे आरोपी ने चोरी-छिपे उनके घर में आया था।

लड़की की बड़ी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया लेकिन तब तक युवक मौके से भाग गया। परिवारीजनों के अनुसार छात्रा घटना के उपरांत मानसिक रूप से बहुत परेशान थी और उसने अगले दिन मंगलवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। परिवार द्वारा उसे तत्काल कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि मृतका और आरोपी के बीच फोन पर संपर्क था और मृतका के पिता ने पहले भी इस बारे में आरोपी के परिजनों से शिकायत की थी। लेकिन कल की घटना के बाद छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। मेरे द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली गई और पुलिस एफआईआर पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत