
Hardoi : समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से ब्लॉक शाहाबाद में 46 हिन्दू, दो मुस्लिम सहित कुल 48 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी, ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद त्रिपुरेश मिश्रा, श्यामू त्रिवेदी, कुशी बाजपेई, राजीव गौतम, लाला राम राजपूत, अर्जुन राज राजपूत, मनोज राजपूत, अनुज राजपूत सहित कई ग्राम प्रधान एवं एसडीएम, बीडीओ, शाहाबाद, टोडरपुर, पिहानी, डीसी मनरेगा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में शान्तिपूर्ण और गरिमामय वैवाहिक कार्यक्रम हुआ तहसील सवायजपुर में 58 हिन्दू, एक मुस्लिम सहित कुल 59 जोड़ों का विवाह हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक माघवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख भरखनी, साण्डी, एसडीएम सवायजपुर बीडीओ भरखनी, साण्डी, हरपालपुर, डीपीआरओ की उपस्थिति में शान्तिपूर्वक कार्यक्रम हुआ।