हरदोई : फर्जी आयकर अधिकारी बनकर की ठगी, मुकदमा दर्ज; तलाश में जुटी पुलिस

हरदोई। बिलग्राम थाने में दो अलग-अलग पीड़ितों ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी सतीश कुमार ने खुद को आयकर विभाग का एमडी बताकर बिरादरी और सरकारी नौकरी का प्रलोभन देकर करीब 1.10 लाख रुपये ठग लिए। दोनों मामलों में ठग ने पहले किराए का मकान लेकर विश्वास जीता और 11 नवंबर को सामान समेत फरार हो गया।

पहली शिकायत राम चंद्र वर्मा (मोहल्ला कासूपेट) ने की। उनके मेडिकल स्टोर पर 4 नवंबर को सतीश आया और दवा ली। अगले दिन खुद को काछी बिरादरी का बताकर संबंध बनाए। बेरोजगार पुत्रों अभिनव वर्मा व बादल वर्मा की नौकरी लगवाने के नाम पर दस्तावेज लिए। एसबीआई बैंक में नौकरी के लिए 38,860 रुपये नकद और रोडवेज में नौकरी के लिए 2,530 रुपये लिए। साथ ही, 40,000 रुपये खुद जमा करने को कह कर 50 रुपये का स्टांप अनुबंध बनवाया। कुल 41,390 रुपये ठगे।

दूसरी शिकायत रिसालत हुसैन (मोहल्ला मैदानपुरा) ने दर्ज कराई। 3 नवंबर को फारुख आढ़ती के यहां सतीश से परिचय हुआ। खुद को हिंदू-मुस्लिम दंपती बताकर मकान, गाड़ी व नौकरानी की व्यवस्था कराई। बहन खालिदा बेगम की नौकरी के लिए दस्तावेज लिए और तीन माह की सिक्योरिटी के नाम पर 68,560 रुपये नकद लिए। 50 रुपये का स्टांप बनवाया। 11 नवंबर को दोनों पीड़ित सतीश के किराए के मकान पर पहुंचे तो ताला लगा मिला व अंदर कोई नहीं था। मोबाइल नंबर 9457827603 व 9717567750 बंद है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर ठग की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : दिल्ली विस्फोट : भाई शोएब बोला- ‘डॉ शाहीन से मेरे परिवार का काेई वास्ता नहीं, जांच में करूंगा सहयाेग’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें