हरदोई : आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाल लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे, आक्रोशित लोगों ने की कठोर कार्रवाई की मांग

सण्डीला, हरदोई । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विभिन्न धर्मगुरु व सामाजिक संगठन के लोगो द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध जताकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कैंडल मार्च निकाला तथा पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगा प्रदर्शन किया।

नायब शहर क़ाज़ी असद मेराज के नेतृत्व में विगत मोहल्ला मलकाना स्थित मस्जिद के पास से कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग छोटा चौराहा होते हुए मस्जिद पर समाप्त हुआ। शहर क़ाज़ी ने इस हमले को ‘मानवता की हत्या’ करार देकर कहा यह हमला केवल कुछ निर्दोष लोगों की हत्या नहीं, बल्कि देश और मानवता पर सीधा हमला है व हत्यारों को कड़ी सज़ा मिले।

तहरीक परचमें मोहम्मदी के अध्यक्ष ने कहा इस आतंकी हमले ने पूरी इंसानियत को शर्मसार किया तथा हत्यारों को कठोर सजा मिले। तबस्सुम हुसैन ने कहा हम सबको मिलकर यह पैग़ाम देना होगा की आतंकवाद इंसानियत का दुश्मन है और इसका हर स्तर पर विरोध आवश्यक है। प्रदर्शन में शामिल मुईज़ उद्दीन सागरी, सूफी इसहाक़ अली खां साबरी, डॉक्टर ज़ुबैर सिद्दीक़ी, अब्दुल वली, हसनैन ज़िया, मो0 आलम खान एडवोकेट, हसन इश्तियाक, सभासद कलीम अन्सारी, महताब अहमद, इक़बाल नक़्शबन्दी, अयाज़, शाह आलम, ज़ीशान, मुज़म्मिल आदि ने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई