
हरदोई । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकियों द्वारा क्रूर हत्याकांड के विरोध में कुबेर लाल जन सेवा संस्थान की संस्थापिका निरमा देवी द्वारा एक शांतिपूर्ण कैंडिल मार्च निकाला गया। मार्च द्वारा मृतकों को श्रद्धांजलि देने और दोषियों को कड़ी सज़ा की मांग भारत सरकार से करने को लेकर आयोजित किया गया। नगर के मुख्य मार्गों से होता हुआ मार्च शहीद उद्यान में समाप्त हुआ।
शहीद उद्यान में हुई श्रद्धांजलि सभा मे मृत आत्माओं की शांति हेतु मौन रख कर ईश्वर से आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उपस्थित में निरमा देवी, डॉ चित्रा मिश्रा, रेशमा लता गुप्ता, कमला गुप्ता, रेखा गुप्ता, मीनू गुप्ता, चेतना महेश्वरी, रीना गुप्ता, मीतू मिश्रा, विनीता पांडे, संजू श्रीवास्तव, सुधा गुप्ता, गीता गुप्ता, नेहा, रेखा गुप्ता, प्रशांत गुप्ता नितिन गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।