Hardoi : जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर चार विधानसभाओं में हुए व्यापारी सम्मेलन

Hardoi : जिले में जीएसटी रिफॉर्म्स को लेकर चार विधानसभाओं में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किए गए। हरदोई विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह की उपस्थिति एवं माननीय मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ।

मुख्य अतिथि ने व्यापारियों से कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स का जो ऐतिहासिक निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिया, उससे न केवल उपभोक्ताओं को, बल्कि व्यापारियों को भी बड़ा लाभ हो रहा है, जिससे देश की जीडीपी मजबूत होगी। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से बाजार में उत्साह बढ़ा है, रोजमर्रा की चीजों के दाम कम हुए हैं और वाहनों की दरों में कमी का लाभ मध्यमवर्गीय लोगों को सीधे मिल रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे मोदी के इस कदम से बाजार में आए उत्साह का बढ़-चढ़कर स्वागत करें और जीएसटी रिफॉर्म्स का लाभ जनता को दिलाएँ तथा इसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि ग्राहक आकर्षित हों और लाभ उठाएँ। जिला अभियान संयोजक प्रीतेश दीक्षित ने व्यापारियों को आत्मनिर्भर भारत संकल्प की शपथ दिलाई। संचालन अतुल सिंह ने किया।

शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन मुख्य अतिथि विधायक एवं पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री की उपस्थिति एवं मंत्री रजनी तिवारी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार शाहाबाद में हुआ। संचालन जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने किया।

बिलग्राम विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा की उपस्थिति एवं विधायक आशीष सिंह आशू की अध्यक्षता में मल्लावाँ में हुआ। संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू ने किया।

संडीला विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी सम्मेलन मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत कटियार की उपस्थिति एवं विधायक अलका अर्कवंशी की अध्यक्षता में हुआ, जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : Mathura : जाम से कराह उठा वृंदावन, भक्तों की यात्रा बनी परेशानी का कारण

यश का अगला धमाका: पीएस मिथ्रन के साथ साइंस-फिक्शन थ्रिलर, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें