
Hardoi : बिलग्राम क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बिल्हौर–कटरा राजमार्ग पर चांदपुर ग्राम क्षेत्र में बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
दुर्घटना सुबह लगभग सात बजे हुई। बस बिलग्राम से माधौगंज दिशा की ओर जा रही थी, जिसमें मजदूर और अन्य यात्री सवार थे। वहीं ट्रक माधौगंज से बिलग्राम की ओर आ रहा था। घने कोहरे के कारण दोनों वाहन एक-दूसरे को समय पर नहीं देख सके, जिससे आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलने पर बिलग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजेंद्र प्रसाद निवासी सखेड़ा, थाना सांडी तथा मुशर्रफ निवासी मलकंठ, थाना बिलग्राम को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
सीएचसी बिलग्राम में जिन घायलों का उपचार चल रहा है, उनमें सुलेमान पुत्र अब्दुल कय्यूम, आकिल पुत्र वकील (निवासी एसडीएम कॉलोनी), अनुष्का यादव पुत्री जितेंद्र (मलकंठ), राम अवतार पुत्र गज्जू (सखेड़ा), श्याम सुंदर पुत्र विश्राम, विपिन, आजाद और रामेंद्र प्रसाद शामिल हैं।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस का कहना है कि हादसा कोहरे के कारण हुआ प्रतीत होता है, मामले की जांच की जा रही है।










