
हरदोई: कलेक्ट्रेट स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में बीती रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दीवार में बड़ी सेंध काटकर अंदर प्रवेश किया और कई कमरों के ताले तोड़े, लेकिन बड़ा नुकसान होने से बच गया।
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी अंकित मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दो संदिग्धों को गिरफ्त में लिया।
सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारियों से बातचीत की गई। उनके अनुसार चोरी का प्रयास तो हुआ, लेकिन कोई भी सामान चोरी नहीं गया है। पुलिस ने संबंधित की तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज करते हुए अभियोग पंजीकृत किया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने घटना का संज्ञान लेकर कई टीमें गठित की हैं।
ये भी पढ़ें: बस्ती : पुलिस में बड़ा फेरबदल, निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले
शाहजहांपुर: अल्हागंज और मिर्जापुर क्षेत्र में देर रात ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत, वीडियो वायरल