हरदोई : दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर किया जानलेवा हमला, पांच घायल व दो की हालत नाजुक, लखनऊ रेफर

हरदोई । जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली नगर क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला किया जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं वहीं दो को गंभीर हालत देखते हुए लखनऊ इलाज के लिए भेजा गया है, पुलिस ने घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है शेष की तलाश जारी है।

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गुप्ता कॉलोनी में होली के पर्व के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर मामला शांत करने का प्रयास किया था लेकिन शनिवार शाम को दूसरी बार अजीत मिश्रा, अतुल मिश्रा, शिवम अग्निहोत्री, सत्यम अग्निहोत्री, मुन्ना और आदित्य ने मिलकर अरविंद कपूर के परिवार जिसमें अंकुर, प्रदीप, वाणी, मोहित और अविनाश कपूर पर लाठी, डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया जिसमें वह लोग घायल हो गए।

दो घायलों को गंभीर हालत में लखनऊ इलाज के लिए भेजा गया है। हमले में एक बच्चा भी घायल हुआ है। मारपीट की इस बड़ी घटना में मोहल्ले के लोग घबराए हुए हैं। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस पहले कड़ी कार्रवाई करती तो यह घटना नहीं होती। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस ने दो आरोपियों अजीत और अतुल मिश्रा को गिरफ्तार कर शेष आरोपियों की खोज कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories