
Hardoi : हरदोई जिले में बुधवार रात एक दुखद प्रेमकहानी का अंत हो गया, जब जीजा-साली ने प्रेम-प्रसंग के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद गुरुवार सुबह खदरा फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर उनके क्षत-विक्षत शव पड़े मिले।
परिजनों को उनके रिश्ते की जानकारी नहीं थी, क्योंकि दोनों परिवारों को इस संबंध का पता नहीं था। युवक हरियाणा में एक निजी कंपनी में काम करता था, जबकि युवती दवा लेने का बहाना कर घर से निकली थी।
प्रथम दृष्टया, दोनों का प्रेम-प्रसंग वर्षों पुराना बताया जा रहा है। दोनों ने ही अपने रिश्ते को गुप्त रखा था, और कोई परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बुधवार रात दोनों ने प्रेम के चलते ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। शव मिलने की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों की पहचान जीजा-साली के रूप में हुई।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों की पहचान का प्रयास शुरू किया। एसपी पश्चिमी मार्तंड सिंह और सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों ने इस रिश्ते की बात से इनकार किया है। युवक का छोटा भाई मल्लावां के सुमेरपुर गांव का निवासी है, जिसकी शादी हुई है। युवक का प्रेम-प्रसंग उसकी साली से चल रहा था।
युवक मंगलवार सुबह घर से दवा लेने का कहकर निकला था, लेकिन उसके बाद से ही वह लापता था। उसने रात को फूफा के घर जाकर सामान छोड़ा था और फिर वापस नहीं लौटा। पुलिस का कहना है कि दोनों ने अपने रिश्ते को गुप्त रखने के कारण कोई सार्वजनिक जानकारी नहीं दी।
घटना की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि अभी तक प्रेम-प्रसंग के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाकर रखा था, और इसी वजह से ये अंत हुआ।
यह भी पढ़े : UP : फ्लैट में पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, कमरे में न्यूड मिले युवक-युवतियां; बिखरे पड़े थे कॉन्डम












