Hardoi : 18 दिन से गायब किशोर का नाले में उतराता मिला शव

मृतक की फाइल फोटो

Hardoi : बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में 18 दिन से लापता चल रहे एक मासूम का शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर स्थित नाले में उतराता मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने नाले में किसी वस्तु को तैरता देखा और पास जाकर पहचानने की कोशिश की तो पता चला कि वह गुमशुदा बालक ही है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र गिरि ने बताया चार नवंबर को 15 वर्षीय विकास अपने खेतों के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी और कई गांवों में देर रात तक उसकी तलाश चली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। सुबह नाले से शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। बताया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों की पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें