हरदोई: पेड़ पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच

बिलग्राम, हरदोई । विजेंद्र पुत्र रघुवीर सैनी के साथ हुई घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रफैयतगंज में एक गंभीर और दु:खद मामला है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचाकर रख दिया है। मिली जानकारी अनुसार के विजेंद्र का शव उसके घर के सामने स्थित आम के बाग में एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। मृतक अविवाहित था। इस घटना ने उसके परिवार और स्थानीय निवासियों में भारी शोक है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विजेंद्र की मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गमगीन परिजनों ने किसी तरह के कोई आरोप नहीं लगाए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई