हरदोई : पितौली नहर में मिला मजदूर का शव, शराब पीने का था आदी

[ फाइल फोटो ]

भरावन, हरदोई । अतरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पितौली नहर माइनर के पानी में मंगलवार की सुबह नशे के लती मजदूर का शव पड़ा मिला। पुलिस ने मृतक के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक पप्पू 26 पुत्र स्वर्गीय श्रीकृष्ण निवासी खेरवा पितौली मजरा भरावन मजदूरी करता था। भाई रामू ने बताया कि सोमवार को पप्पू खेत से भूसा उठाकर घर में लगाने के बाद आएदिन की तरह शाम छह बजे खाना खाकर निकल गया, पप्पू नशे का लती था। सोमवार को उसने शराब पी थी। मंगलवार की सुबह पितौली निवासी रामू सिंह ने जब अपनी दुकान खोली तो देखा कि नहर माइनर में पप्पू का शव पेट के बल पड़ा था।

भाई रामू ने बताया कि छह वर्ष पूर्व पप्पू की शादी मवई काशीपुर निवासी मुस्कान के साथ हुई थी। तीन साल पहले पप्पू का मुस्कान सम्बन्ध विच्छेद हो गया था। तब से पप्पू शराब पीने का लती हो गया था। परिजन ने सोमवार की रात 11 बजे तक पप्पू की खोजबीन की पर पता नही चला। मृतक आठ भाई तीन बहनों में पांचवे नंबर का था। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि नहर माइनर में मिले मजदूर के शव को उसके भाई की सूचना पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें