Hardoi: विकास कार्यों क़ो लेकर भाकियू सर्व समाज ने किया धरना प्रदर्शन

  • ग्राम पंचायतो में अधूरे विकास कार्य क़ो लेकर हैं नाराज

Hardoi: विकास खण्ड भरावन के कुम्हारन खेड़ा गांव में भारतीय किसान मजदूर यूनियन सर्वमाज ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने नेतृत्व में ग्राम पंचायत किरला, बम्हनौआ,वृंदावन भटपुर में अधूरे विकास कार्य क़ो लेकर धरना प्रदर्शन कर अवगत कराया कि विभिन्न मुद्दों पर जांच करके कार्य नहीं किया गया तो व्यापाक रूप से धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायतो में गांव का हाल इतना बदहाल है कही सड़के क्षतिग्रस्त तो कही पांच वर्ष से ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। सफाई कर्मी अपनी एकजुटता का गिरोह बनाकर रहते है कभी गाँवों में देखने तक नहीं आते नालिया पूरी तरह से बदहाल है। जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी ने बताया हन्नी खेड़ा चौराहे के पास घनी बस्ती में अंडे की फैक्ट्री बनी है जो कि वैध जगह पर नहीं है वहाँ हालत ऐसी है 6 किलोमीटर तक चारो तरफ बदबू आती है और कीड़े मक्खीया चारो तरफ भिनभिनाती रहती है। इसके लिये विधिक पत्र कई बार अधिकारियो क़ो दिया गया लेकिन सुनने वाला कोई नहीं।

भाकियू सर्वसमाज ने ग्राम पंचायत किरला के बहादुरखेड़ा गांव में आजादी से आज तक विद्युत आपूर्ति न पहुंचने, बम्हनौआ आलम शाह में मनरेगा कार्य में हो रही धांधली, कुम्हारनखेड़ा गांव में आवागमन के लिये कोई सही मार्ग न होने की समस्या बनी है,ग्राम पंचायत भटपुर के कला गांव में गौ आश्रय के निर्माण में हो रही धांधली के मामले सहित नौ सूत्रीय कार्यों पर जांच करके कार्यवाही करने की मांग की। भाकियू सर्वसमाज के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष सुनील तिवारी, युवाजिलाध्यक्ष राहुल कुमार, शिवलाल मौर्या, गुलाब तिवारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत