हरदोई: समस्याओं को लेकर भाकियू अम्बावता ने सौंपा ज्ञापन

हरदोई: किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता ने बिलग्राम तहसील कार्यालय पर बैठक कर उपजिलाधिकारी को विस्तृत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसील बिलग्राम के गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास को समतल करने व मल्लावां क्षेत्र के इस्माईलपुर जगाई गांव में बाजार की व्यवस्था कराने तथा डाभा ग्रामसभा से तहसील मुख्यालय तक सड़क निर्माण की मांग प्रमुख रही।

इसके अलावा नीची मंगरौली व गड़रियनपुरवा में सार्वजनिक रास्तों और धूरे से कब्जा हटवाने, किसानों को समय से उर्वरक उपलब्ध कराने तथा अजमत नगर के मजरा कबीरनपुरवा में सिर्फ कागजों में बनी नाली-खड़ंजा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष नसीर खान, एमन खान, जिलाध्यक्ष प्रेम सागर यादव समेत संगठन के अनेक पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। संगठन ने चेताया कि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

जलालुद्दीन छांगुर की ‘ब्लैक फंडिंग’ डायरी : नसरीन के पास छुपे हैं सत्ता के राज…कई नेता-अफसर होंगे बेनकाब
https://bhaskardigital.com/jalaluddin-changurs-black-funding-diary-nasreen-has-the-secrets-of-power-hidden-many-leaders-and-officers-will-be-exposed/

मुरादाबाद में दो मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू युवकों से रचाई शादी, आर्य समाज मंदिर में लिए सात फेरे
https://bhaskardigital.com/two-muslim-girls-married-hindu-boys-in-moradabad-took-seven-rounds-in-arya-samaj-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत