
भरावन, हरदोई। यातायात सुरक्षा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय कुमार सिंह आदित्य ने जगह – जगह बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे लोगो को रोककर लोगों के सुरक्षित जीवन के लिये निःशुल्क हेलमेट वितरित किया।
भाजपा नेता अपने सहयोगियों के साथ भरावन, नेवादा, भटपुर, अतरौली, हयातगंज, ढ़िकुन्नी, महमदपुर, तकिया, जगसर मार्ग पर जा रहे बिना हेलमेट लगाये दुपहिया सवार वाहनों को रोका और उन्हें हेलमेट भेंट करते हुये कहा कि इंसान की जिन्दगी बहुत कीमती है। सड़क पर सुरक्षित और यह सोचकर चलें कि घर पर आपके अपने इंतजार कर रहे हैं। बताया कि इस माह दस हजार लोगों में निःशुल्क हेलमेट देने का लक्ष्य है। निःशुल्क हेलमेट बांटने के मौके पर अरविन्द बाजपेई, ज्ञानेन्द्र सिह, श्रीकृष्ण यादव, प्यारेलाल अर्कवंशी, अजय गुप्ता, रामकिशोर अर्कवंशी, सुरेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।