
हरदोई : शाहाबाद के मोहल्ला दिलेरगंज निवासी नितिन गुप्ता पुत्र राजकिशोर गुप्ता ने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सोमवार दोपहर तीन बजे नगर के मोहल्ला चौक स्थित केनरा बैंक में खाता खुलवाने गया था।
युवक ने अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी की और खाता खुलवाने के लिए बैंक के अंदर गया। जब वह बाहर आया, तो उसकी मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। उसने काफी तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली। इसके बाद उसने शाहाबाद कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केनरा बैंक पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है।
ये भी पढ़ें: गाजीपुर : डंपर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचला, दोनों की मौत
बस्ती : महुलानी गांव के विकास कार्यों में गोलमाल, जांच पूरी, कार्यवाही की तैयारी