
हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में बावन रोड पर गुरुवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में फर्रुखाबाद से हरदोई आ रही रोडवेज बस और एक बाइक की सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है।
मृतकों की पहचान ग्राम बहरिया, थाना सुरसा निवासी खिलाड़ी (45 वर्ष) पुत्र भगवानदीन और उनकी पत्नी रामदेवी (42 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों सहिजना स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित बस खाई में जा गिरी, जिससे सवारियों समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल बेटी मुस्कान का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।