हरदोई : रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

हरदोई। शहर कोतवाली क्षेत्र में बावन रोड पर गुरुवार की शाम को एक सड़क दुर्घटना में फर्रुखाबाद से हरदोई आ रही रोडवेज बस और एक बाइक की सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है।

मृतकों की पहचान ग्राम बहरिया, थाना सुरसा निवासी खिलाड़ी (45 वर्ष) पुत्र भगवानदीन और उनकी पत्नी रामदेवी (42 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों सहिजना स्थित अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद अनियंत्रित बस खाई में जा गिरी, जिससे सवारियों समेत आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि घायल बेटी मुस्कान का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे