Hardoi : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, साथी घायल

Hardoi : शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शाहाबाद-आंझी मार्ग पर मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि मोहल्ला गढ़ी के पास एक तेज रफ्तार, ओवरलोड और ओवरहाइट गन्ना भरे ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ट्रक के पहियों के नीचे आ गए।

हादसे में बाइक सवार संजीव गुप्ता पुत्र रामशंकर गुप्ता, निवासी खत्ता जमाल खां, थाना शाहाबाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनके साथी दीपक कुमार सिंह पुत्र सर्वेश सिंह, निवासी बिलालपुर, गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन नहीं माने। करीब डेढ़ घंटे से शाहाबाद-आंझी मार्ग पर मृतक के परिजनों ने जाम लगाया हुआ है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें