हरदोई : आवारा जानवर को बचाने में डिवाइडर से टकराई बाइक सवार की मौत

हरदोई : रीजनल मैनेजर की लखनऊ में मंगलवार की रात आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से बाइक टकराने से मौत हो गई। दुबग्गा लखनऊ चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। बुधवार की शाम जब गांव जुगराजपुर में शव पहुंचा तो कोहराम मच गया।

मृतक के चाचा पिंटू सिंह ने बताया कि उनके भतीजे धर्मेंद्र सिंह 34 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय लल्ला सिंह, पिछले दस वर्षों से लखनऊ के इंदिरा नगर में एचसीएल कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे वह आईआईएम रोड लखनऊ से बाइक से अपने घर दुबग्गा जा रहे थे। इसी दौरान जागर्स पार्क, दुबग्गा लखनऊ के पास आवारा जानवर को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे धर्मेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें दुबग्गा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।

सन् 2021 में उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। मृतक की पत्नी मोनी सिंह और 10 वर्षीय पुत्र ईशु सिंह हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय सिंह ने बताया कि थाने पर कोई सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें:

महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/

बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप