
हरदोई, पाली। सोमवार को कस्बा के रामलीला मैदान में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में योगी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार दावा किया। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा, “पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की हत्या हो रही है, लेकिन ईडी गठबंधन चुप है क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब गुंडाराज और माफियाराज बीते जमाने की बात हो चुकी है। “आज प्रदेश में कानून का राज है, माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।
जो लोग डंडे की भाषा समझते हैं, उन्हें अब उसी भाषा में जवाब दिया जा रहा है।” सपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, “उस दौर में अपराधियों को खुला संरक्षण मिलता था, लेकिन योगी सरकार ने सख्त कदम उठाकर उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है।” उन्होंने कुंभ मेले का जिक्र करते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज का कुंभ विश्व स्तर पर सराहा गया। विपक्ष ने दुष्प्रचार किया लेकिन योगी जी ने वो कर दिखाया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।”

कार्यक्रम के दौरान जैसे ही मंत्री ने ये बातें कहीं, जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार समर्थन जताया। कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद पूर्व चैयरमैन कमलाकांत बाजपेई, धर्मेंद्र सिंह, डॉ. सोमशेखर, सोनू अवस्थी, शशिकांत बाजपेई, अमर प्रकाश बाजपेई, श्यामनाथ बाजपेई, शिवम राहुल बजरंगी, राजन शुक्ला, शिव मोहन बाजपेई और पूर्व प्रधान नन्हें मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।