Hardoi: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के ननिहाल व ददिहाल में मनाई गई ख़ुशी, नाना नानी टकटकी लगाये देखते रहे आगमन की तस्वीरें

  • नाना बोले शुभांशु लखनऊ आने के बाद ददिहाल और ननिहाल आएंगे

Hardoi: 18 दिन बाद अंतरिक्ष से भारतीय वायु सेना के कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अपने चार साथियो के साथ मंगलवार को दोपहर तीन बजे धरती पर आगमन हुआ। कैलिफोर्निया के समंदर में कैप्सूल सकुशल स्लैपडाउन हुआ तो भारत में जश्न कस माहौल बन गया वहीं जिले में शुभांशु के पैतृक गांव कुरौंध और ननिहाल गोनी में भी खुशियाँ मनाई गई।

मंगलवार को अंतरिक्ष से सफल यात्रा पूरी करके वापस आ रहे अपने होनहार सितारे को देखने के लिए लोगों की निगाहें टीवी पर गड़ी रहीं। लोग दिन भर लैपटाप, मोबाइल और टेलीविजन पर टकटकी लगायें रहे। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव कोरौंध निवासी भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशू शुक्ला का ड्रैगन मंगलवार को ज्यों ही कैलीफोर्निया के समंदर पर उतरा तो गांव में लोग खुशी से उछल पड़े।

कोरौंध गांव में विवेक सिंह, बचान पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, कृष्ण कुमार पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, बन्टी सिंह, आदर्श सिंह, रामलखन आदि लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। उधर अतरौली थाना क्षेत्र के ही ग्राम गोनी शुभांशू शुक्ला के ननिहाल में नाना दिनेश तिवारी, नानी ऊषा अपने परिजनों के साथ मोबाइल पर टकटकी लगाकर देखते रहे।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत