Hardoi : तिलक लगाने पर रोक का आरोप, लॉ छात्र ने डीएम से की शिकायत

Hardoi : शाहाबाद नगर के मोहल्ला खेड़ा बीबीजई निवासी अमित यादव पुत्र रामनरेश ने काशीराम लॉ कॉलेज बीएन महाविद्यालय के प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाते हुए सोमवार को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है।

अमित यादव काशीराम लॉ कॉलेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर का छात्र है। छात्र का आरोप है कि बस स्टैंड स्थित बीएन महाविद्यालय परिसर में आने पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमर खाँ उसे तिलक लगाकर कॉलेज न आने की नसीहत देते हैं। आरोप है कि प्रिंसिपल ने कथित तौर पर कहा, “यह गुरुकुल नहीं है, यह बीएन डिग्री कॉलेज है।” छात्र का कहना है कि उसकी धार्मिक आस्था से जुड़े तिलक को लेकर उसे बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित व अनजान नंबरों से फोन कर धमकियां दी जा रही हैं। इससे उसका परीक्षा फॉर्म जानबूझकर नहीं भरा गया।

एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित थी। पीड़ित छात्र ने शनिवार को तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को जिलाधिकारी से शिकायत की। छात्र का कहना है कि कॉलेज प्रशासन उसे लगातार परेशान कर रहा है। जानकारी पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शुभम वाजपेई ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बीएन डिग्री कॉलेज जाकर प्रिंसिपल से बातचीत कर प्रशासन से निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है।

बीएन डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. उमर खाँ ने छात्र द्वारा लगाए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन किसी भी छात्र से भेदभाव नहीं करता व आरोप तथ्यहीन हैं। मामला प्रशासन के संज्ञान में है और अब जिलाधिकारी स्तर से की जाने वाली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें