हरदोई: बोर्ड परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर एसटीएफ की कार्रवाई के बाद अब सेक्टर मजिस्ट्रेट पर दर्ज हुई F.I.R

  • डीआईओएस ने दर्ज कराई F.I.R, जिलाधिकारी की बिना अनुमति सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्सईएन जिले से थे बाहर

हरदोई । शुक्रवार की शाम लखनऊ से आई एसटीएफ व कछौना थाने की पुलिस टीम ने सॉल्वर गैंग पर की बड़ी कार्रवाई के बाद अब जिले में जिलाधिकारी द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा में बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट पर भी F.I.R दर्ज की गई है साथ ही एसटीएफ की कार्रवाई से जिले की छवि भी धूमिल हुई है।

थाना क्षेत्र के जय सुभाष महाबली इंटर कालेज दलेलनगर में एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग को लिखी हुई कॉपियों सहित पकड़ा था। यह भी प्रकाश में आया कि क्षेत्र में बनाए गए सेक्टर मजिस्ट्रेट एक्सईएन नलकूप खण्ड राजेश उपाध्याय उस समय बोर्ड परीक्षा के दौरान अपनी ड्यूटी पर नहीं थे बल्कि जिले से भी बिना अनुमति बाहर थे। डीआईओएस ने बताया एक्सईएन राजेश उपाध्याय ने परीक्षा अवधि में जिलाधिकारी की अनुमति के बिना जिले से बाहर रहे व अपने परीक्षा को लेकर अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया है जिससे बोर्ड परीक्षा में अनियमितता हुई।

डीआईओएस ने बताया कि रविवार की रात में एक्सईएन पर F.I.R दर्ज कराई गई है उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षा में इस तरह की लापरवाही पर दण्ड का कड़ा प्राविधान है। बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर जिले में यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें