Hardoi : विवाद के बाद युवक ने चाचा-भतीजे पर ताबड़तोड़ की फायरिंग

Hardoi : शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला वाजिद खेल में एक युवक ने चाचा-भतीजे पर फायरिंग कर दी, जिसमें चाचा घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी युवक और उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

नगर के मोहल्ला महमंद निवासी हफिज पुत्र नजिर के अनुसार, वह अपने भतीजे सरफराज पुत्र शकील के साथ बाइक से चौराहे पर जा रहे थे। मोहल्ला वाजिद खेल में सड़क पर बाइक खड़ी होने के कारण विवाद हो गया। इसके बाद मोहल्ले का ही निवासी युवक अदनान उर्फ पुष्पा पुत्र अंसार अपने साथी भूरा पुत्र अमन और सहवाज के साथ आया और गली में गालियाँ देते हुए कई राउंड फायरिंग करने लगा, जिससे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

फायरिंग में हफिज घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सीएचसी पर तैनात डॉक्टर रिजवान खाँ ने बताया कि घायल का इलाज जारी है और उनकी स्थिति सामान्य है।

मामले पर प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें