
हरदोई। बिलग्राम कस्बे के निवासी अधिवक्ता राहुल कुमार ने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निरंतर हो रही रात्रिकालीन विद्युत कटौती पर गंभीर चिंता जताई है। बताया कि बीते कई महीनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से आमजन, विशेषकर बुजुर्गों और छोटे बच्चों को अत्यधिक परेशानी हो रही है वहीं, अध्यनरत बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
राहुल कुमार ने कहा कि बिलग्राम तहसील में वर्तमान समय में 4 से 5 पीठासीन अधिकारियों के न्यायालयों में लगातार वादों की सुनवाई होती है, लेकिन अधिवक्ताओं को विद्युत कटौती के चलते वादों की तैयारी और उचित देखरेख में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जबकि न्यायालयों की मंशा रहती है कि राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण हो सके।
आरोप लगाया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और अन्य जिम्मेदार लोगों द्वारा बार-बार विद्युत विभाग से संपर्क करने के बावजूद विभाग का रवैया अब तक उदासीन बना हुआ है। जनहित में इस गंभीर समस्या के निस्तारण की मांग करते हुए अधिवक्ता ने जिलाधिकारी को संबोधित पत्र उपजिला अधिकारी बिलग्राम एन. राम को सौंपा है और जल्द समाधान की अपील की है।