
सवायजपुर। हरदोई हादसा : बिल्हौर-कटरा हाईवे पर गौर खेड़ा के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार पिकअप पेड़ से टकरा गई। पिकअप के परखच्चे उड़ गए और पिकअप चालक उसमें बुरी तरह फंस गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से पिकअप की बॉडी को हटाकर पिकअप चालक को बाहर निकाला और सीएचसी भेजा, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर अंतर्गत तरसई गांव निवासी संजू पुत्र ओमप्रकाश बुधवार सुबह करीब 7 बजे पिकअप लेकर बिल्हौर-कटरा हाईवे पर रूपापुर से सवायजपुर की ओर जा रहा था, तभी गौर खेड़ा गांव के पास उसे झपकी आ गई और पिकअप सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से टकरा गई। तेज गति होने के कारण टक्कर इतनी भीषण हुई कि पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और और पिकअप पर लोड केमिकल की केन करीब 200 मीटर तक बिखर गईं, चालक संजू पिकअप में फंस गया। सूचना मिलने पर सवायजपुर कोतवाली के पुलिसकर्मी और रूपापुर चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस कर्मियों ने पिकअप की बॉडी में फंसे चालक को निकालने का काफी प्रयास किया पर सफल नहीं हुए, जिसके बाद जेसीबी की सहायता से पिकअप की बॉडी को हटाया गया और चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भेजा गया। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, उपनिरीक्षक शिव शंकर मिश्रा ने बताया कि पिकअप चालक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : महराजगंज : 40 घंटे से बिजली गुल, गर्मी से लोग परेशान, अधिकारियों ने साधी चुप्पी