हरदोई : तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, हुई मौत

  • 100 मीटर तक बाइक सहित घिसटते रहे युवक

पाली, हरदोई। रूपापुर-पाली मार्ग पर मंगलवार शाम को फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बाइक को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लिया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हरपालपुर क्षेत्र के कनत्थू खेड़ा गांव निवासी युवक अपने एक साथी के साथ रूपापुर से पाली की ओर जा रहा था तभी चीनी मिल के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया, प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी बहुत ही तेज गति में थी, जो बाइक को घसीटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक ले गई। घटना से आसपास मौजूद लोग सहम गए और चीख पुकार मच गई।

दोनों बाइक चालकों को आनन-फानन में एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में मौजूद सवायजपुर फायर स्टेशन के प्रभारी चौहान गौतम को भी चोटें आईं हैं, अन्य फायर कर्मी बाल-बाल बचे।

एक्सीडेंट में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस बल पहुंचा और हादसे को लेकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे