हरदोई : शराब पीकर पुलिया पर लेट गया हलवाई, नहर में गिरकर डूबा, उतराता मिला शव

पाली, हरदोई। पचदेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सवायजपुर रजबहा नहर में बिसौली पुलिया के पास मंगलवार को ग्रामीणों को एक युवक का शव उताराता दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया तथा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

शव की पहचान शिवम (30) पुत्र स्व रमेश चंद्र वर्मा निवासी हनुमतधाम नेकपुर शाहजहांपुर के रूप में हुई है। थाना क्षेत्र के बत्तीसा निवासी शिवम दीक्षित के साथ शिवम हलवाई का काम करता था। मृतक शिवम तीन भाइयों में दूसरे नंबर का और अविवाहित था। मृतक की माता सुनीता वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है।

शिवम दीक्षित के अनुसार शिवम ने जो कार्य किया था, उसके 8800 रूपये बने जिसके उसने 500 पहले और 3000 रूपये सोमवार की शाम को दिए थे। प्रभारी निरीक्षक अब्दुल जब्बार खां ने बताया कि शिवम शराब के नशे का आदी था, शराब पीकर वह पुलिया के ऊपर लेटा हुआ था। नींद आ जाने के बाद वह नहर में गिर गया, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी।मृतक शिवम के पास 1500 रूपये मौजूद मिले। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे