Hardoi : टूटा नाला कवर बन सकता है मौत का फंदा! नगर पालिका की लापरवाही उजागर

  • बीते वर्ष कस्बे के एक अन्य नाले में गिरकर युवक की हुई थी मौत

Hardoi : बिलग्राम नगर पालिका क्षेत्र में पुनः लापरवाही जनता की जान पर भारी पड़ सकती है, कस्बे के मुख्य चौराहे से माधौगंज मार्ग पर स्थित बस स्टैंड के पास नाले के ऊपर पत्थर पूरी तरह टूट चुके हैं। यहां दिन-रात भारी भीड़, बसों, ऑटो, ई-रिक्शा और पैदल यात्रियों की रहती है। टूटे हुए नाला कवर से दुर्घटना सम्भव है। नागरिकों ने कहा समस्या पिछले कई दिनों से है, पालिका प्रशासन ने कोई भी चेतावनी संकेत नही लगाया है और न मरम्मत कराई।

रात के समय अंधेरे में यह गड्ढा साफ दिखाई भी नहीं देता है जिससे दुर्घटना हो सकती है। सवाल हर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि व अधिकारी इस मार्ग से गुजरते नहीं, या उन्हें सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। क्योंकि बीते वर्ष कस्बे के एक अन्य नाले में गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो चुकी है। स्थानीय व्यापारियों द्वारा राहगीरों ने नगर पालिका से कई बार मौखिक शिकायत पर कार्रवाई नही हुई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें