Hardoi : बाढ़ में पलटी 30 स्कूली बच्चों से भरी नाव, हादसा टला व सभी सुरक्षित

Hardoi : बिलग्राम तहसील क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा टल गया। ग्राम जरैला मजरा कटरी बिलुही निवासी मदन पाल की पुत्री रीतू अपने गांव से पढ़ाई करने ग्राम घमोइया नाव से जा रही थी। बताया गया कि नाव में लगभग 30 बच्चे सवार थे। खड़ी नाव में बच्चों की संख्या अधिक हो जाने के कारण नाव अचानक गंगा नदी में पलट गई। इस दौरान अफरा-तफरी मच गई।

नाव चालक केशराम पुत्र पातीराम निवासी ग्राम पुन्नापुरवा ने सूझबूझ दिखाते हुए गंगा नदी के बढ़े पानी से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रीतू समेत सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी एन.राम व नायब तहसीलदार मुकेश कुमार चौधरी ने घटनास्थल व सीएचसी बिलग्राम जाकर बच्चों का हालचाल लिया। प्रशासन ने नाव की जांच कर आगे से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें