हरदोई : पानी पीने गया था 8 वर्षीय बच्चा, सांप ने डसा

बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र के कोईलरा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आठ वर्षीय रौनक नाम का बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। वह प्यास लगने पर नहाने की हौदिया में पानी पीने गया।

इसी दौरान होदिया में छिपे सांप ने बच्चे के हाथ की उंगली में काट लिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर परिजन तुरन्त मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे को तत्काल सीएचसी बिलग्राम में भर्ती कराया। जहां रौनक के पिता गंभीर ने बताया कि घटना के समय हौदिया में सांप छिपा हुआ था, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। सीएचसी बिलग्राम में मौजूद डॉक्टर रविकांत ने बताया कि बच्चे की हालत अब स्थिर है।

उन्होंने कहा कि कुछ देर में ही बच्चे को घर भेज दिया जाएगा। हालांकि परिवार के लोग अभी भी सहमे हुए हैं और किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई