
हरदोई । टड़ियावां थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जों को हटवाया, कार्रवाई सुबह से दोपहर तक चली।
रजबहा के दोनों किनारों पर स्थित पटरियों पर 38 लोगों ने अवैध रूप से मकान और दुकानें बना रखी थीं। सिंचाई विभाग ने लगभग 10 दिन पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था, जिसमें स्वयं अतिक्रमण हटाने का अवसर मिला था लेकिन नोटिस समयसीमा समाप्त होने के बाद भी किसी ने कब्जा नहीं हटाया।
प्रशासन ने सोमवार को कड़ाई कर अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर बुलडोजर की सहायता से सभी अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया। कुछ लोगों ने विरोध की प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की उपस्थिति में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/