
[ मृतक की फ़ाइल फ़ोटो ]
भरावन, हरदोई। अतरौली-कोथांवा मार्ग पर मीनापुर के सामने दोस्त के साथ पिता की दवा लेकर बाइक से घर जा रहे एक युवक की वाहन टक्कर से मृत्यु हो गई और एक का ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा है। मृतक के पिता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मैजिक डाला चालक कपिल पुत्र रामसागर निवासी झरोईया थाना बेनीगंज पर एफआईआर लिखी गई है।
मृतक अमित के पिता चन्द्रभाल ने बताया कि गुरुवार की शाम अमित 21 पुत्र चन्द्रभाल निवासी भीखपुर अइमा अपने दोस्त काशीराम निवासी लालामऊ के साथ कनौरा आंट पिता की दवा लेकर घर वापस जा रहा था। अतरौली-कोथांवा मार्ग पर मीनापुर के सामने मैजिक डाला ने सामने से तेज रफ्तार व लापरवाही से बाइक में टक्कर मारने से दोनो दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस घायलों को सीएचसी भरावन ले गई जहां से पुलिस ने दोनो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर में अमित को मृत घोषित कर दिया और दोस्त काशीराम 23 निवासी लालामऊ का गम्भीर हालत में इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मैजिक डाला चालक पर एफआईआर कर जांच आरंभ की गई है। मैजिक डाला को पकड़ लिया गया है और चालक फरार हो गया है।