
हरदोई। पिहानी के इटारा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 14 छात्राएं बिजली के लोग वोल्टेज से पंखे न चलने के कारण भीषण गर्मी से बेहाल होकर बीमार हो गई। 14 छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हो गई, जिसमें डॉक्टरों ने दो को जिलामुख्यालय अस्पताल भेजा व एक दर्जन छात्रोंओ का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर हो रहा है।
इलाज कर रहे डॉक्टर टीम के अनुसार सभी बच्चे खतरे के बाहर हैं। छात्रों को सांस लेने में दिक्कत बृहस्पतिवार की शाम से है। सभी बच्चे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शाम को दवा लेने आए थे, परंतु लाभ न मिलने के कारण शुक्रवार को स्थिति और भयानक हो गई। विद्यालय परिसर में बच्चे बीमार होने से हड़कंप मचा हुआ है। बीमार छात्राओं में शैलजा पुत्री आशीष क्लास 10, पूजा पुत्री राजबहादुर क्लास 9, राखी पुत्री नारायण क्लास 11, सिया पुत्री जवानपाल क्लास 9, हिमांशी पुत्री रामकिशोर क्लास 10 हैं।

बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यहां का वोल्टेज बहुत ही खराब हैं। वोल्टेज सही न मिलने के कारण पंखे कूल शोपीस बने हुए हैं। भीषण गर्मी में हम लोग को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
प्रिंसिपल पर बदइंतजामी का आरोप
सूचना मिलने पर बीमार बच्चों के परिवारीजन परेशान हो गए। कुछ अभिभावकों ने प्रिंसिपल पर बदइंतजामी का का आरोप लगाया है। अभिभावकों का कहना है कि वे नवोदय विद्यालय की अन्य अव्यवस्थाओं के बारे में भी मुंह खोलकर, कुछ इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है।
यह भी पढ़े : Justice Varma Case : यशवंत वर्मा मामले में जांच समिति गठित करेंगे स्पीकर ओम बिरला










