
भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर मजरा महगवा से मंगलवार की सुबह सात बजे घर से शौच के बहाने निकला एक 13 वर्षीय बालक लापता हो गया था। पुलिस ने बालक के पिता बुद्धिसागर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर बालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी मार्कण्डेय सिंह गांव आदमपुर में बालक के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ की और गांव से तीन सौ मीटर दूर नहर पर जाकर देखा। पलिया नहर पुलिया से डेढ़ किलोमीटर तक लापता बालक की खोजबीन की।
लापता बालक की मां सोनी ने बताया कि अंकुल हत्याहरण के एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा छह में पढ़ाई करता था। मंगलवार की सुबह अंकुल से कहा कि डेरी पर दूध देकर स्कूल जाओं इसके बाद अंकुल शौच के बहाने अपने दोस्त सूरज,सौरभ,ललित के साथ नहर पर शौच करने गया था जहां से वापस नही आया।
अंकुल के दोस्त सूरज ने बताया कि उसके साथ साईकिल पर बैठकर अंकुल नहर पुलिया पर गया था पर उसके बाद कही चला गया हम लोग घर वापस आ गये थे।थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने बताया कि बालक के पिता पर तहरीर पर सूचना दर्ज करते हुए बालक की खोजबीन के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।
नहर में पानी आ रहा है जिसमें डेढ़ किलोमीटर तक देखा गया और परिजनों से पूछताछ की गई। प्रथम दृष्टया बालक नाराज होकर चला गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जायेगी।
यह भी पढ़े : झालावाड़ : स्कूल की बिल्डिंग गरने से पांच बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा घायल