हरदोई : 12 वर्षीय बच्चे ने दिखाई ईमानदारी, एसपी ने किया सम्मानित, 16 हजार रुपए का पर्स पुलिस को लौटाया

  • ईमानदारी पर एसपी ने 12 वर्षीय बालक को उत्कृष्ट व प्रशंसनीय कार्य हेतु दिया प्रशस्ति पत्र
  • बालक ने ईमानदारी दिखाकर पर्स में 16 हजार रुपए व कागज दिए पुलिस को

हरदोई । एक 12 वर्षीय बालक अल्तमश पुत्र आलमगीर निवासी कटरा थाना टड़ियावां एक मई कस्बा टड़ियावां में सड़क पर जा रहा था तभी उसे रास्ते के किनारे एक पर्स पडा मिला, जिसमें 16,020 रुपए एवं कुछ कागजात थे।

बालक अल्तमश द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स को थाना टड़ियावां पुलिस को दिया गया। थाना टड़ियावां पुलिस ने पर्स में उपस्थित कागजात से प्राप्त जानकारी के आधार पर पर्स को उसके स्वामी फैजान पुत्र आलमगीर निवासी बैठ थाना गढमुक्तेश्वर जनपद हापुड को सूचना देकर बुलाया और पूछताछ कर पर्स उसे सौंप दिया।

सोमवार पांच मई को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा अल्तमश को उनके इस प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें