
सवायजपुर, हरदोई । गैंगस्टर अधिनियम में वांछित 10 हजार रुपए के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 29 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी लोनार द्वारा अभियुक्त ज्ञानू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बरहुली थाना हरपालपुर सहित पांच अभियुक्त के विरुद्ध आर्थिक एवं भौतिक लाभ के उद्देश्य से संगठित रुप से गिरोह बनाकर चोरी करने जैसे जघन्य अपराध करने, समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त रहने के सम्बन्ध में थाना लोनार पर एफआईआर 24/25 धारा 3(1) गैंगस्टर अधिनियम में पंजीकृत हुई थी।
थाना लोनार पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त ज्ञानू पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम बरहुली थाना हरपालपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया एक अभियुक्त को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षकद्वारा अभियुक्त ज्ञानू पुत्र रामचन्द्र की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। अभियुक्त पर सवायजपुर व लोनार में तीन एफआईआर पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित