हरदीप पुरी ने किया मतदान: कहा ‘दिल्ली में बनेगी डबल इंजन की सरकार’

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज सुबह सपत्नीक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ”यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है बल्कि ये खास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं को इन्होंने (आआपा) दिल्ली में लागू ही नहीं होने दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि आठ फरवरी को जब नतीजे आएंगे तो भाजपा यहां (दिल्ली विधानसभा) का दायित्व संभालेगी। दिल्ली को एक शानदार राजधानी बनाने का काम हम फिर से शुरू करेंगे।”

अभी तक मतदान करने वाले नेताओं व अन्य हस्तियों में प्रमुख हैं-राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा।

भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि लंबे वर्षों का संघर्ष आज खत्म हो जाएगा। दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी और विकसित दिल्ली बनाने के लिए आज दिल्ली की जनता वोट करेगी। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल अपनी हार को निश्चित मानकर गुंडागर्दी कर रहे हैं। रात हमने देखा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी मार्लेना का सहयोगी पांच लाख रुपये के साथ पकड़ा गया।

भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने एक्स पर कहा, ”दिल्ली में लोकतंत्र का महापर्व है। इसलिए मैं दिल्ली के देवतुल्य मतदाताओं से प्रार्थना करती हूं कि कृपया अपने घरों से निकलें, मतदान केंद्रों तक आएं। विकसित भारत की विकसित राजधानी के लिए आपका ये योगदान बहुत अनिवार्य और महत्वपूर्ण है।”

नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक्स पर कहा, ”मेरी अपील है कि कृपया घरों से बाहर निकलें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए हमें दिखाना है कि दिल्ली सबसे आगे है। ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ें। प्रधानमंत्री मोदी के विजन में एक ऐसी सरकार बनेगी जो उनकी सभी योजनाओं को यहां लेकर आएगी।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत