
हराजगंज: थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया चौराहे शनिवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में 102 नंबर की एम्बुलेंस सेवा अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग दौड़ कर वाहन के पास पहुंचे। बावजूद इसके इस घटना में कोई हताहत नही हुआ।
बृजमनगंज सीएचसी से मरीज को बैठा कर मिश्रौलिया की ओर जा रही 102 एम्बुलेंस सेवा जैसे ही चौराहे पर पहुंची एक बाइक उसको ओवर टेक के चक्कर में बाइक अनियंत्रित हो गई एम्बुलेंस के चालक ने
अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए बाइक सवार को बचाने के लिए स्टेयरिंग तेजी से घुमाई, लेकिन इस प्रयास में एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते वाहन सड़क किनारे बनी एक पुलिया से टकरा कर पलट गयी।
हादसे का दृश्य इतना भयावह था कि एम्बुलेंस का आधा हिस्सा सड़क के किनारे गड्ढे में फंस गया। स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। बताया जाता है एम्बुलेंस में उस समय कोई मरीज नहीं था। घटना के बाद एम्बुलेंस चालक के साथ मौजूद मेडिकल कर्मी भी सुरक्षित थे।