
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड से है जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद हापुड़ परिवहन विभाग, यातायात पुलिस के साथ सड़कों पर उतरा है और बिना मानकों के सड़क पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान एक विकलांग युवक ई रिक्शा चलाते मिला। एआरटीओ रमेश चौबे ने बताया है बिना फिटनेस पॉल्यूशन और अन्य मानकों की पूर्ति किए बिना जो वाहन चल रहे हैं, उन पर सीज की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं टीआई छविराम ने बताया है कि बिना कागजात के चलने वाले वाहनों में अभी तक 20 ऑटो और करीब 30 ई रिक्शा को सीज की गई है और अभियान लगातार जारी है, उन्होंने बताया कि जो भी वाहन बिना कागजों के सड़क पर चलते पाए जाएंगे उन सभी पर सीज की कार्रवाई की जाएगी।