
हापुड़। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव विजय त्रिपाठी का लखनऊ से दिल्ली और गाजियाबाद होते हुए हापुड़ पहुंचने पर पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हापुड़ के पत्रकारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके समाधान का हर संभव भरोसा दिलाया। इस मौके पर पत्रकारों के साथ बैठक करते हुए विजय त्रिपाठी ने बताया कि 25 जून को सूचना निदेशालय में होने वाले विशाल धरने में जिले के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को प्रमुखता से मांग पत्र में शामिल कर सरकार और शासन के अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

गाजियाबाद और हापुड़ के पत्रकारों की प्रमुख मांगें
- गाजियाबाद के पत्रकारों ने मान्यता से संबंधित और पुलिस-प्रशासन द्वारा उत्पीड़न के संदर्भ में अपनी समस्याएं रखीं।
- हापुड़ के पत्रकारों ने जिले में पिछले कई वर्षों से जिला समिति का संचालन न होने से हो रही समस्याओं और उत्पीड़न से अवगत कराया।
- इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्राधिकरण एवं आवास परिषद में पत्रकारों के लिए कोटे की व्यवस्था करने जैसे प्रमुख मुद्दों को भी उठाया।
उपजा प्रदेश अध्यक्ष का समर्थन
बैठक के दौरान उपजा के जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने उपजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा से फोन पर बात कराई। प्रदीप शर्मा ने पत्रकारों की मूलभूत समस्याओं को लेकर विजय त्रिपाठी को उनके संघर्ष के लिए पूर्ण सहयोग एवं समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकार जगत सरकार और शासन के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार है और पत्रकारों की मूलभूत सुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर उदासीनता से जिला स्तरों पर भी कई पत्रकार आक्रोशित हैं। ऐसे में आंदोलन एवं संघर्ष अंतिम उपाय है, जिस पर एकमत एवं एकजुटता से मिलकर पत्रकारों की समस्याओं को उठाने का आह्वान किया गया।











