
- शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक ही छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे है
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में शिक्षक ही छात्रों का भविष्य चौपट करते दिखाई दे रहे है। पढ़ाई की जगह बच्चों से विभिन्न प्रकार के काम करवाए जा रहे है। इस मामले में स्थानीय निवासीयों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की है।
वीडियो में बच्चे स्कूल के लिए आई ईंटों को ढोते नजर आ रहे हैं। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर बच्चों से इस तरह के कार्य करवाने का आरोप लगा है। आपको बता दें कि हापुड़ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं। जिसमें साफ तौर पर स्कूल के बच्चे स्कूल में निर्माण कार्य को लाई गई ईंटे ढोते नजर आ रहे हैं।
सरकार के कड़े आदेश के बाद भी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विद्यालय में अच्छी शिक्षा पाने के लिए बच्चे समय पर पहुंचते है। लेकिन प्रधानाचार्य की घिनोनी करतूत देखने को मिली। बच्चों से स्कूल में ईंटा ढोने का कार्य कराया जाता है।












